पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को पाँच किलोमीटर की मैराथन में 615 इंजीनियर छात्रों ने भाग लेकर दी श्रदाँजलि।

बागली के कृषक पुत्र श्रषभ गुप्ता रहे 9 वें स्थान पर।
सोमेश उपाध्याय बागली।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो की शहादत में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर(एमएनआईटी) में तीन दिवसीय स्पोर्टस टूर्नामेंट के समापन मोके पर शनिवार को पाँच किलोमीटर की वृहद मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें एमएनआईटी जयपुर सहित एसपीए दिल्ली, एनआईटी उत्तराखंड, आईआईटी कोटा, बीकानेर, अजमेर, झालावाड़ आदि कालेजों के 615 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें एमएनआईटी छात्र मध्यप्रदेश के देवास जिले की बागली तहसील के श्रषभ गुप्ता ने नौवाँ स्थान प्राप्त कर मेडल जीता।कालेज प्रबंधन द्वारा उक्त मैराथन में अव्वल रहे श्रषभ सहित कुल 25 प्रतिभागियों को सम्मानित किया।विधायक पहाड़सिह कन्नौजे ने शहीदों के सम्मान में आयोजित हुई इस मैराथन के लिए एमएनआईटी जयपुर को साधुवाद देते हुए बागली विधानसभा क्षेत्र का नाम जयपुर में गौरान्वित करने पर प्रतिभाशाली छात्र श्रषभ को बधाईयाँ प्रेषित की।
फोटो बागली। एमएनआईटी जयपुर प्रबंधन श्रषभ गुप्ता बागली को मेडल से सम्मानित करते।