एकदिवसीय बागली प्रवास पर पहुँची पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक्सिडेंटल सरकार है।सरकार का एकमात्र लक्ष्य यह किजैसे तैसे सिर्फ सरकार चलाओ, कांग्रेस का उद्देश्य किसान एवं आम जनता की सेवा करने के लिए सरकार चलाना नहीं बल्कि समय व्यतीत करने के लिए सरकार चला रहे है।
यह बात प्रदेश भाजपा की कद्दावर महिला नेत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री रही अर्चना चिटनीस ने बागली विधानसभा के एक दिवसीय दौरे के दौरान पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भाजपा से डर कर प्रियंका गाँधी को मैदान में उतारा है ।उन्होंने कहा की हमारे बीच जो भी चुनौती है, उसे सब मिलकर पूरा करेंगे। चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी लोकसभा सीटों पर विजय हासिल कर नरेंद्र मोदी को विजय बनाकर पुनः प्रधानमंत्री बनाना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा में खंडवा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दावेदारी जताने की प्रथा नही है,हमारे यहां उम्मीदवार कौन होगा, यह शीर्ष नेतृत्व तय करता है,पार्टी का निर्णय हमारे लिए सर्वोपरी है।इस दौरान वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी, नप उपाध्यक्ष लक्ष्मीहरजीत सिंह ग्रेवाल,श्रीमती गीता चौधरी,माया चौधरी,मण्डल महामन्त्री देवेंद्रगिरी गोस्वामी,डॉ सुनील उपाध्याय ने श्रीमती चिटनीस का पुष्पमाला से अभिनन्दन किया।इस अवसर पर चिटनीस ने गुल्लक फोड़ सैनिक सहायता कोष में राशी देने वाले छः वर्षीय बालक स्पर्श अमित धूलिए से मुलाकात कर बच्चे के जज्बे की प्रसंशा की।इस दौरान पार्षद जगदीश राठौर, कमल जायसवाल, राकेश राठौर, भाजयुमो नगराध्यक्ष ईशान उपाध्याय,ओमप्रकाश चौहान,अमित धूलिए,कुणाल चौधरी,पवन आचार्य,ऋतिक चौधरी,सन्नी सौलंकी समेत बड़ी सँख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे!

कालीसिन्ध पुनर्जीवन अभियान की दी जानकारी
इस दौरान कालीसिन्ध पुनर्जीवन अभियान से जुड़े युवा आशीष सिसौदिया ने अभियान की जानकारी प्रदान की।जिस पर श्रीमती चिटनीस ने हर्ष व्यक्त कर अभियान की प्रसंशा की।एव.महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए हरसम्भव मदद का आश्वशन दिया!इस दौरान ठा प्रताप सिंह डॉबी,सोमेश उपाध्याय,राकेश तँवर,गगन शिवहरे आदि उपस्थित थे!