वारदात को अंजाम देने के पहले ही धर दबोचा पुलिस ने….
3 पिस्टल और 2 छुरे भी जब्त…
BNP पुलिस को मिली सफलता…
3- 4 वारदातें कबूली, रिमांड लेकर पुलिस और करेगी पूछताछ…
एक आरोपी 5 हजार का इनामी बदमाश…
वाहनों से निकलते थे और सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को वाहन में भरकर ले जाते थे…
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा…..


देवास। रात में वाहनों से आकर सड़क पर आवारा घूमने वाले मवेशियों को भरकर ले जाने और गोकशी करने वाले पांच आरोपी बीएनपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल और दो छुरे भी जप्त किए। आरोपियों में एक 5000 रुपये का इनामी बदमाश भी है। इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में किया। सराहनीय काम करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 के इनाम की बात भी कही।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि 6 मार्च की रात मक्सी रोड बाईपास पर पांच संदिग्ध आरोपी किसी वारदात की टोह में घूम रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी मुख्तियार अली पिता साबिर अली निवासी धार रोड चंदन नगर इंदौर और फिरोज शाह पिता सोनू उर्फ यूनुस शाह निवासी मोमन टोला को गिरफ्तार किया गया था। तीन आरोपी अकील काला उर्फ जावेद, अमन उर्फ शेट्टी, और माजीद अंसारी रात का फायदा उठाकर कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 8122 से फरार हो गए थे, जिन्हें BNP पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके साथ ही आरोपी अकील पठान पिता सलीम निवासी मोमन टोला, और आमीन हुसैन पिता आबिद हुसैन निवासी पठानकुआं को एक एक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शकील काला के कब्जे से भी एक देसी पिस्टल और जिंदा राउंड जप्त किया है। एसपी ने बताया अकील काला पूर्व में हत्या के प्रयास का आरोपी है जिस पर ₹5000 का इनाम उद्घोषित है। वहीं फिरोज पर भी नाहर दरवाजा थाने में जुए और नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध हैं।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक आरोपियों ने तीन चार वारदातें करना कबूल की है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होगा इसके लिए पुलिस आरोपियों को रिमाइंड पर लेगी।