सोनकच्छ बना हॉटस्पॉट…

देवास। जिले में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण पैर पसारने लगा है। पिछले कुछ समय से देवास में एक दो मरीज पॉजिटिव आ रहे थे, किंतु आज देवास जिले के 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अचानक 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से एक बार फिर कोरोना के कहर की दस्तक सुनाई देने लगी है। शहर में ना तो लोग फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं, और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। प्रशासन भी इस तरह गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।
आपको बता दें आज आई कोरोनावायरस रिपोर्ट में सोनकच्छ में चार, देवास में दो और टोंक खुर्द क्षेत्र में 2 लोगों के कोविड-19 होने की रिपोर्ट आई है। देवास शहर के सिविल लाइन क्षेत्र एक 30 वर्षीय महिला और पीठा रोड की एक 58 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
देवास जिले का सोनकच्छ क्षेत्र एक बार फिर हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है। अब देवास जिला प्रशासन को चाहिए कि देवास शहर में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए थोड़ा सख्त रवैया अपनाते हुए फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाए जो अब जरूरी हो गया है।
– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3021
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 27
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27
कोरोना पाजिटिव केसेस
1 पताः-सोनकच्छ अस्पताल, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
2 पताः-सोनकच्छ अस्पताल, देवास ,पुरूष 16 वर्ष
3 पताः-सोनकच्छ अस्पताल, देवास ,पुरूष 15 वर्ष
4 पताः-सोनकच्छ अस्पताल, देवास ,पुरूष 15 वर्ष
5 पताः-सिविल लाईन, देवास ,महिला 30 वर्ष
6 पताः-पीठा रोड, देवास ,महिला 58 वर्ष
7 पताः-टोंकखुर्द ,देवास ,पुरूष 28 वर्ष
8 पताः-ग्राम घरतखेडी, टोंक, देवास ,पुरूष 20 वर्ष