
कन्नौद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कलवार में महिलाओं के लिए विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी , महिलाओं से उनकी समस्या सरपंच नरेन्द्र कांसल ने सुनी व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जाग्रत किया । इस अवसर पर ग्रामवासियों सहित सचिव भगवती प्रसाद मीणा , पटवारी विजय जोशी , उपसरपंच विनोद खोकड़ , पंच रमेश गोठवाल , लेखराज मानकर तथा ग्रामीण जन आदि मौजूद थे।

बीजापुर में मनाया महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस

कन्नौद, बीजापुर, खातेगांव- संस्था केयर इंडिया द्वारा महिला और पानी परियोजना के अन्तर्गत आज बीजापुर गाव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया गांव में रैली निकाल कर, रंगोली बनाकर कार्य क्रम का शुभारंभ संस्था केयर इंडिया के प्रशिक्षक श्री राम चौहान ने शुरू किया इस अवसर पर बीजापुर के सभी ग्रामीण जन महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे संस्था केयर इंडिया द्वारा महिलाओ में आत्मविश्वास,मनोबल बढ़ाने नारी शक्ति के अलग अलग उदाहरणों के माध्यम से उन्हें बताया गया कि महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही है नाम कमा रही है पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है नारी अब अबला नहीं सबला है संस्था केयर इंडिया महिलाओ एवं किशोरियों के कोशल विकास हेतु अपने महिला और पानी परियोजना के अन्तर्गत उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण देकर समाज में महिलओं के प्रति सम्मान बढ़े ऐसी सकारात्मक सोच विकसित कर रही है इस कार्य क्रम में उन्हें कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, रस्सा कश्सी के खेल के माध्यम से उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर बीजापुर गांव के सरपंच कमलेश पटेल जल विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री श्रीवास्तव भी मौजूद रहे जिन्हें कार्यक्रम के समापन के बाद एक ज्ञापन के माध्यम से नल जल योजना हेतु मांग की गई जानकारी संस्था केयर इंडिया के क्षेत्रीय समन्यक श्री राम कृष्णा जाट ने दी।