आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
महुआ लहान के अलावा अंग्रेजी शराब भी जप्त की…
सिया और बरोठा से ढाई हजार किलो महुआ लहान जप्त…, 11 प्रकरण दर्ज किए


आज आबकारी विभाग के अमले ने देवास जिले के सिया बरोठा और केलोद में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में महुआ लहान अवैध हाथ भट्टी शराब और अंग्रेजी शराब जब्त की है। 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। वही एक पर 34/ 2 की कार्रवाई भी की गई है।
आपको बता दें देवास जिले के ग्रामीण अंचल में हाथ भट्टी शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता है। जब आबकारी विभाग या पुलिस सक्रियता दिखाती है तब भारी मात्रा में ना सिर्फ अवैध मदिरा मिलती है बल्कि शराब बनाने का कारखाना तक उजागर होता रहा है। जिले के विभिन्न अंचलों में अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहे हैं।
दरअसल आज हुई कार्यवाही में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरोठा और सिया में ढाई हजार किलो महुआ लहान और 55 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है। वही केलोद में 2 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बड़ी मात्रा में देसी शराब जप्त की गई है। आरोपी श्याम को फरार होना बताया गया है। हालांकि आरोपी श्याम के खिलाफ 34/2 के बाद प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।