कैंसर से थे पीड़ित…
बंगलुरु में सोमवार को ली अंतिम सांस
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार (Ananth Kumar) का आज तड़के निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे। अनंतकुमार कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

आपको बता दें भाजपा नेता अनंत कुमार 1996 से दक्षिणी बंगलुरू से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे। वे
लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका बंगलुरू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और सोमवार तड़के उनका निधन हो गया। अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और बेटी ऐश्वर्या और विजेता हैं।
बताया गया है कि उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
Anant kumar के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक असाधारण नेता थे और वह कम उम्र में ही समाज की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन में आ गए थे। वह हमेशा अच्छे कार्यों के लिए याद किये जाएंगे।

