विशेषज्ञों ने बताया फार्मूला…
आजकल हर व्यक्ति इस बात को लेकर परेशान है, कि उसके मोबाइल की बैटरी ज्यादा समय तक नही चलती। मोबाइल की बैटरी जल्द डिस्चार्ज होने की समस्या से मुक्ति दिलाने का आसान तरीका अब सामने आ गया है।

जी हाँ… विशेषज्ञों का मानना है कि एंड्रायड फोन्स को डार्क मोड में रखने पर कम ऊर्जा खर्च होती है और बैटरी की लाइफ बचती है।
इसका खुलासा इस हफ्ते हुए एंड्रायड डेव समित में किया गया और डेवलपरों को बताया गया कि वे बैटरी की अधिक खपत रोकने के लिए अपने एप्स में क्या कर सकते हैं।\’
एक रिपोर्ट में कहा गया है, \’बैटरी की खपत करनेवाला सबसे बड़ा कारक स्क्रीन की ब्राइटनेस है, और स्क्रीन का कलर भी है।\’ डार्क मोड कुल मिलाकर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) या एप्लिकेशनों के कलर को बदल कर ब्लैक कर देता है।
इंटरनेट दिग्गजों ने प्रजेन्टेशन में दिखाया कि किस प्रकार से डार्क मोड फुल ब्राइटनेस स्तर पर \’सामान्य मोड\’ की तुलना में 43 फीसदी कम बैटरी की खपत करता है, जबकि पारंपरिक रूप से बहुत ज्यादा व्हाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है।