देवास के मंडी क्रमांक एक परिसर में जुआ खेलते तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनके कब्जे से 1150 रुपए नगद और ताश के पत्ते जप्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी क्रमांक एक परिसर में जुआ खेलते हुए पुलिस ने आरोपी सलीम पिता शरीफ खा उम्र 30 साल निवासी सियापुरा, आरिफ पिता बशीर खान उम्र 35 साल निवासी नई कॉलोनी मक्सी हाल मुकाम इस्लामपुरा, आशिक पिता नवाब खान उम्र 26 साल निवासी सियापुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1150 रुपये नगद और ताश के पत्ते जप्त किए हैं। सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
