देवास जिले के खटांबा का मामला…

देवास। बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने खटांबा के एक परिवार के तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार फरियादी सुनीता पिता मुकेश प्रजापति उम्र 22 साल निवासी कालूखेड़ी देवास ने बीएनपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति दिनेश पिता अंबाराम बराना, सास राजूबाई पति अंबाराम बराना, ननंद लक्ष्मी पति जगदीश बराना निवासी खटांबा दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इस मामले में बीएनपी थाना पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 498 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक सोनिया धाकरे कर रही हैं।