देवास। जिले के जामगोद में कार से पहुंचे दो-तीन लोग एक बकरी चुराकर ले भागे। अब बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कार का नंबर भी ट्रेस हो चुका है।
पुलिस के अनुसार जाम गोद में रहने वाले छीतू खा पिता बांदेखां उम्र 62 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 7081 में सवार होकर आए दो तीन लोग उसकी बकरी चुरा ले गए। चोरी गई बकरी की कीमत ₹10000 बताई गई है। पुलिस अब चोरी की वारदात में प्रयुक्त कार और उन युवकों की तलाश में जुट गई है जो बकरी चुराकर भागे हैं।
