आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 393
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1640
कोरोना से मौत-23
एक्टिव मरीज- 327
अब तक स्वस्थ मरीज- 1290

देवास। देवास जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बुधवार को देवास जिले में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि सेम्पल संख्या भी कम हुई है। आज 393 सैंपल की रिपोर्ट आई है। अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1640 हो गई है, वही जिले के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 327 है। आज देवास के विकास नगर, मोती बंगला, गणेशपुरी, गायत्री विहार, मुखर्जी नगर और बंगाली कॉलोनी में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोविड-19 का संक्रमण देवास के साथ जिले में बढ़ता जा रहा है। आज देवास जिले के सिरोलिया, शिप्रा, उदयनगर, जियागांव, आमलाताज और लोहारदा में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
आज के पॉजिटिव केसेस-
1 पताः-सिरोल्या,देवास ,महिला ,उम्र 65 वर्ष
2 पताः-मेन रोड क्षिप्रा,देवास ,पुरूष,उम्र 29 वर्ष
3 पताः-उदयनर ,देवास ,महिला ,उम्र 34 वर्ष
4 पताः-ग्राम जियागांव,खातेगांव ,देवास ,महिला ,उम्र 55 वर्ष
5 पताः-ग्राम जियागांव,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 13 वर्ष
6 पताः-विकास नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 44 वर्ष
7 पताः-न्यू मोति बंगला,देवास ,महिला ,उम्र 52 वर्ष
8 पताः-न्यू मोति बंगला,देवास ,महिला ,उम्र 25 वर्ष
9 पताः-गोला अमलाताज,देवास ,पुरूष ,उम्र 68 वर्ष
10 पताः-गणेशपुरी पार्ट-2,देवास ,महिला ,उम्र 75 वर्ष
11 पताः-गायत्री विहार कालोनी,देवास ,महिला ,उम्र 32 वर्ष
12 पताः-मुखर्जी नगर,देवास ,पुरूष,उम्र 58 वर्ष
13 पताः-बंगाली कालोनी ,देवास ,महिला ,उम्र 50 वर्ष
14 पताः-लोहारदा,(सतवास) देवास ,महिला ,उम्र 19 वर्ष
