अब तक कुल कोरोना संक्रमित -726
अब तक स्वास्थ्य मरीज-576
कोरोना से मौत-16
एक्टिव मरीज- 134
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 186

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शहर सहित जिले में बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर जिले में 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हालांकि आज पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा रोजाना की अपेक्षा कुछ कम है, लेकिन देखा जाए तो आज सैंपल रिपोर्ट भी मात्र 186 आई हैं। आज आई 186 सैंपल रिपोर्ट में से 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें देवास के 5 और सोनकच्छ टोंकखुर्द और रतनखेड़ी का एक-एक मरीज पॉजिटिव आया है। देवास के आए पांच पॉजिटिव मरीजों में शांतिपुरा के दो जयशिव कॉलोनी का एक मुखर्जी नगर का एक और कमला कुंज कॉलोनी का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 328 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 186 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 8 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 30091 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 29763 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
यह भी पढ़े- एक मौत के बाद परिवार में कोविड-19 का खौफ
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-शांतिपुरा,देवास, पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
2 पताः-मुखर्जी नगर,देवास, पुरूष ,उम्र 67 वर्ष
3 पताः-सोनकच्छ वार्ड-14 ,देवास,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
4 पताः-रतनखेडी, टोंकखुर्द, देवास,,पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
5 पताः-टोंकखुर्द, देवास,,पुरूष ,उम्र 52 वर्ष
6 पताः-कमलाकुंज, देवास,,पुरूष ,उम्र 56 वर्ष
7 पताः-जयशिव कालोनी, देवास,,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
8 पताः-शांतिपुरा,देवास, पुरूष ,उम्र 53 वर्ष
