एक बार फिर रेवाबाग बना हॉट स्पॉट
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -683
अब तक स्वास्थ्य मरीज-547
कोरोना से मौत-16
एक्टिव मरीज- 120
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 338

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शहर सहित जिले में बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर जिले में 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज एक बार फिर रेवा बाग शहर का हॉट स्पॉट बन गया है। मात्र देवाबाग से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें एक 13 वर्ष की बालिका और एक 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। सिविल लाइन से 24 वर्षीय युवक, नागदा रोड बालगढ़ से 65 वर्ष की महिला, जय श्री नगर से एक महिला और एक पुरुष, सीनियर एमआइजी आवास नगर से एक पुरुष, विजयनगर से एक 60 वर्षीय पुरुष और गोमती नगर से एक 48 वर्ष की महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 563 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 338 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 16 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 29238 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 28675 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव..
जिला पंचायत देवास की मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS श्रीमती शीतला पटले कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आईं हैं। सामान्य रूप से उनकी तबियत ठीक हैं ।
CM&HO डॉक्टर एमपी शर्मा ने श्रीमती पटले के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि, उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है..।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-गोमती नगर ,देवास,,महिला ,उम्र 48 वर्ष
2 पताः-रेवाबाग ,देवास,महिला ,उम्र 13 वर्ष
3 पताः-रेवाबाग ,देवास,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
4 पताः-रेवाबाग ,देवास,पुरूष ,उम्र 75 वर्ष
5 पताः-रेवाबाग ,देवास,पुरूष ,उम्र 57 वर्ष
6 पताः-रेवाबाग ,देवास,महिला ,उम्र 21 वर्ष
7 पताः-टोंकखुर्द वार्ड-02,देवास, महिला ,उम्र 26 वर्ष
8 पताः-टाडा,टोंकखुर्द ,देवास, महिला ,उम्र 30 वर्ष
9 पताः-कराडिया,टोंकखुर्द ,देवास, महिला ,उम्र 25 वर्ष
10 पताः-विजय नगर ,देवास, पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
11 पताः-सीनियर एमआईजी आवास नगर,देवास, पुरूष ,उम्र 61 वर्ष
12 पताः-जयश्री नगर ,देवास, पुरूष ,उम्र 53 वर्ष
13 पताः-जयश्री नगर ,देवास, महिला ,उम्र 51 वर्ष
14 पताः-नागदा रोड,बालगढ ,देवास,महिला ,उम्र 65 वर्ष
15 पताः-सिविल लाईन ,देवास,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
