
थाने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की, सामाजिक संस्थाओं और नगर के प्रमुख नागरिकों से की चर्चा
कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात पर बल दिया…
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बीते रविवार की रात्रि में धारा 144 के उल्लंघन पर दो अलग-अलग मामलों में सैकड़ों लोगों पर कायमी के बाद बुधवार देर शाम एसपी डा. शिवदयाल सिंह सोनकच्छ थाने पर पहुंचे। एसपी यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों से मिले व आगामी त्योहारों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात एसपी द्वारा नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, डीएसपी किरण शर्मा, एसडीओपी प्रशांत सिंह भदोरिया, थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती उपस्थित थे।