66 हजार 900 नगदी और 9 लाख का लेखा-जोखा जब्त…
एबी रोड पर देवास ऑटोपार्ट के पीछे नई आबादी से पकड़ा…

देवास। कोतवाली पुलिस ने एबी रोड बस स्टैंड के समीप नई आबादी में दबिश देकर दो सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 66 हजार 900 रुपए नगद और लाखों का हिसाब किताब जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपी देवास शहर सहित मक्सी और शाजापुर क्षेत्र के सट्टा एजेंटों से फोन पर खालीबाजी करते थे। पुलिस में दोनों सटोरियों का बुधवार को जुलूस भी निकाला।

देवास में सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह में विशेष निर्देश दे रखे हैं। शहर में कई बार सटोरियों का जुलूस निकाला जा चुका है। उसके बावजूद सट्टे का कारोबार थम नहीं रहा। कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह के नेतृत्व में सट्टा खाईवाल परवेज उर्फ गोलू उर्फ भोलू पिता निसार और इरफान उर्फ राजू पिता निसार निवासी नई आबादी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी परवेज से 51900 और इरफान से 15000 रुपए नगद और करीब नौ लाख रुपये का सट्टे कारोबार का लेखा-जोखा, जिसमे सट्टा पर्ची और पाना-जंत्री जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों का जुलूस निकाला और कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई।
डेढ़ साल से चल रहा था सट्टे का कारोबार और ये सट्टा कारोबारी पुलिस की पहुंच से हमेशा दूर रहे। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया गया और पुलिस की 4 टीम बनाकर घेराबंदी कर इन्हें दबोचा गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर लीला सोलंकी, पवन यादव, हर्ष चौधरी, अजय डोड, प्रधान आरक्षक परवेज, मांगीलाल, ईश्वर, आरक्षक सुनील, पवन, मातादीन, जितेंद्र, हेमेंद्र, मनीष, विवेक, बंदना, मनीषा, नूरजहां, जयेंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।