जल्द सर्वे शुरू कराकर मुआवजा प्रदान करने की मांग

अधिकारी बोले – वंचित किसान शीघ्र फसल बीमा करा ले
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। क्षेत्र में सोयाबीन व मक्का की फसलें कीट प्रकोप से नष्ट हो चुकी है। तना मक्खी व रस चुसक इल्ली का प्रकोप बढ़ने से एक ही दिन में क्षेत्र के कई गांवों में खेतों की फसलें मुरझा गई। जिसके चलते मंगलवार को वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी बी.एल ठाकुर द्वारा अन्य गांवों के साथ ग्राम मनासा में भी फसलों का निरीक्षण किया गया व ऐसे कृषक जिन्होंने अभी तक फसल बीमा नहीं कराया है उन्हें बीमा कराने की सलाह दी गई।

इधर कीट प्रकोप के चलते क्षेत्र की फसलें नष्ट होने पर बुधवार को नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम शिवानी तरेटिया को सौंपा गया। ज्ञापन के अंतर्गत जल्द सर्वे कराकर 40,000 रू हेक्टेयर का मुआवजा दिलाने की मांग की गई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौतम सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।