Coronavirus in Dewas

अब तक कुल कोरोना संक्रमित -609
अब तक स्वास्थ्य मरीज-489
कोरोना से मौत-15
एक्टिव मरीज- 105
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 516
देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। आज जिले के विभिन्न इलाकों में 11 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज शहर के गंगानगर में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले के ग्रामीण अंचल में आज कोरोना वायरस ने जोरदार आमद दी है। बरोठा क्षेत्र के ग्राम सिरोलिया में आज चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए वही बरोठा के ही टिगरिया गोगा में रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति भोरासा में और एक 9 वर्षीय बच्ची सोनकच्छ में, टोंक खुर्द क्षेत्र के जमुनिया में दो व्यक्ति तथा हाटपिपलिया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 15 है। अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 609 हो गई है, इनमें से 489 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वही 105 एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 207 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 516 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 11 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 27318 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 27111 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-गंगा नगर, देवास, पुरूष , उम्र 31 वर्ष
2 पताः-सिरोलिया (बरोठा) , देवास, पुरूष , उम्र 22 वर्ष
3 पताः-सिरोलिया (बरोठा) ,देवास, पुरूष , उम्र 22 वर्ष
4 पताः-सिरोलिया (बरोठा) , देवास, महिला , उम्र 75 वर्ष
5 पताः-सिरोलिया (बरोठा) , देवास, महिला , उम्र 44 वर्ष
6 पताः-टिगरिया गोगा (बरोठा), देवास, महिला , उम्र 60 वर्ष
7 पताः-थाना भौरासा, सोनकच्छ, देवास, पुरूष , उम्र 50 वर्ष
8 पताः-सोनकच्छ वार्ड-3, देवास, महिला , उम्र 66 वर्ष
9 पताः-हाटपिपल्या, बागली, देवास, महिला , उम्र 42 वर्ष
10 पताः-जमोनिया, टोंकखुर्द, देवास, पुरूष , उम्र 38 वर्ष
11 पताः-जमोनिया, टोंकखुर्द, देवास, पुरूष , उम्र 23 वर्ष
