देवास जिले के मेंढकी रोड़, चंदाना में पुलिया से तेज बहाव में बही थी कार…
आज नाले में पानी उतरने के बाद रपटे से करीब 400 मीटर दूर मिली लाश और कार...

देवास। कल दोपहर देवास से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चंदाना के नाले में एक कार बह गई थी। कार में सवार मेंढकी निवासी जीजा साले भी बह गए थे। दोनों की लाश आज नाले के रपटे से करीब 400 मीटर दूर मिली है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
देवास के पास उफनते नाले में दो लोगों सहित कार बही…
आपको बता दें कल तेज बारिश के चलते जिलेभर के नदी नाले उफान पर थे। कल दोपहर मेंढकी चक निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश कुमावत और उनका साला 30 वर्षीय योगेश पटेल ने नाले का तेज बहाव होने के बावजूद रपटे में कार उतार दी थी, जो तेज बहाव के चलते कार नाले में बह गई थी, कार के साथ दोनों जीजा साले भी नाले में बह गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी कल दोनों का पता नहीं लगा। कल बुलाई गई रेस्क्यू टीम भी तलाश नहीं कर पाई थी। किंतु आज नाले में पानी कम होते हैं रबते से करीब 400 मीटर दूर कार देखी गई। पुलिस और प्रशासन ने कार के समीप से ही दोनों की लाशें बरामद की है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं।