नाहर दरवाजा पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने जुआरियों से 5 हजार 50 रु जब्त किए

देवास। देवास के नाहर दरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत नाथ मोहल्ला में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने रविवार शाम नाथ मोहल्ले से नौ जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 5050 रुपये जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
नाहर दरवाजा थाना प्रभारी एसआई संतोष वाघेला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरनाथ पुत्र बालकनाथ निवासी नाथ मोहल्ला भवानी सागर, नीतेश पुत्र राजेश योगी निवासी खटीक मोहल्ला, छोटू ओमप्रकाश नाथ निवासी भवानी सागर, सुनील पुत्र कमलसिंह लोधी निवासी इटावा, सागर पुत्र गणेश योगी निवासी नाथ मोहल्ला, करण पुत्र रूपसिंह कुशवाह निवासी नाथ मोहल्ला, भगवती पुत्र नारायण वर्मा श्रीनगर कॉलोनी देवास, पीयूष पुत्र महेश योगी नाथ मोहल्ला, गोलू पुत्र बद्रीलाल वर्मा नाथ मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने में एसआई प्रहलाद सिंह दलोदिया, आरक्षक नवदीप, आरक्षक भगवती, आरक्षक राजेंद्र शर्मा, आरक्षक रवि, आरक्षक जितेंद्र, सिपाही संजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।