देवास। जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई के चलते कीटनाशक पी लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते काफी मानसिक तनाव में रह रहा था। अब खातेगांव थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित 3 लोगों को IPC section 306, 34 का आरोपी बनाया है।
मामला खातेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम संदलपुर का है। जहां रहने वाले 27 वर्षीय सुभम पिता कैलाश ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक सुभम की पत्नी शीतल का बुधनी थाना क्षेत्र के ग्राम चिखाली में रहने वाले नवीन मीणा के साथ प्रेम प्रसंग था। जब यह बात सुभम को पता चली तो वह बर्दाश्त नहीं कर सका। पत्नी का बॉयफ्रेंड नवीन के साथ प्रेम प्रसंग के चलते सुभम मानसिक तनाव में रहने लगा और इसी बात से आहत होकर उसने कीटनाशक पी लिया। जिसकी अस्पताल में दौरान ए उपचार मौत हो गई। खातेगांव थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के चलते आरोपी शीतल पति सुभम सिसोदिया, नवीन मीणा और मिल सहारा एस्टेट मिसरोद की मधुबाला पति अशोक महेश्वरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।
