जुए सट्टे के चलते कांटाफोड़ टीआई और दो एएसआई निलंबित

कांटाफोड़ (पुरषोत्तम चौबे)। कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में जुए सट्टे का कारोबार बेखौफ होकर चल रहा था। देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह जिले के सभी थाना प्रभारियों को पहले ही हिदायत दे चुके हैं की किसी भी थाना क्षेत्र में जुए सट्टे का कारोबार और शराब खोरी का अवैध धंधा कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उसके बावजूद कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से जुए सट्टे का कारोबार चलने की सूचनाएं पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो पुलिस के विशेष दस्ते ने दबिश दी और कार्रवाई की। इसी मामले के चलते देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने कांटाफोड़ थाना प्रभारी जयराम चौहान, एएसआई प्रताप सिंह गौड़, एसएस मीणा को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर के थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश देने के बावजूद कई थाना क्षेत्रों में सट्टे जुएं का काला कारोबार चल रहा है। कई जगह तो सट्टे कारोबार में लिप्त कर्मचारी का सौ-दो सौ रुपये का गिफ्ट केस बनाकर पुलिस अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है।
ऐसा ही मामला कांटाफोड़ थाना क्षेत्रके लोहारदा का सामने आया, जहां सट्टे जुएं का कारोबार बड़े पैमाने पर चलने की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो उदयनगर थाना के इंस्पेक्टर वास्केल के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस की विशेष टीम ने लोहारदा में चल रहे हैं सट्टे जुए के अड्डे पर दबिश दी और सट्टा कारोबारी संचालक और उसके भतीजे को मौके से गिरफ्तार कर ₹11600 नगदी बरामद किए गए, वही मौके से कई जुआरी फरार हुए हैं। जब पुलिस वहां दबिश देने पहुंची तो वहां मौजूद अवैध कारोबारियों द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता भी किए जाने की जानकारी सामने आई है।
मामले की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह के सामने आने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से कांटा फोड़ थाना प्रभारी जयराम चौहान एएसआई प्रताप सिंह गौड़ और एएसआई एसएस मीणा को निलंबित किया है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks