अब तक कुल कोरोना संक्रमित -503
अब तक स्वास्थ्य मरीज-422
कोरोना से मौत-14
एक्टिव मरीज- 67
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 546

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में पैर पसारते ही जा रहा है। आज शहर की तारिणी कॉलोनी में दो और कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ में एक व्यक्ति की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि मीडिया बुलेटिन में सोनकच्छ का उल्लेख नहीं है, कालीसिंध मार्ग देवास बताया गया है जबकि कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ में स्थित है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनकच्छ के काली सिंध मार्ग का एक 32 वर्षीय युवक पिछले 2 दिनों से देवास के अमलतास अस्पताल में भर्ती है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सामने आई है।
देवास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 को पार कर 503 पर पहुंच गया वही मौत का आंकड़ा भी 14 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक देवास जिले के एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। यह मरीज इंदौर में भर्ती होकर इलाज करा रहा था और इसकी कोरोना जांच भी इंदौर में हुई थी। मरीज की मौत के बाद अधिकृत जानकारी होने पर इसे देवास जिले की सूची में जोड़ा गया है। मृतक देवास जिले में कहां का रहने वाला है और उसकी मौत कब हुई थी इस बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किया गया है।
इस तरह अब देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है। भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 283 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 546 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 4 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 23000 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 22717 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-तारानी काॅलोनी देवास, महिला,उम्र 50 वर्ष
2 पताः-तारानी काॅलोनी देवास, पुरूष,उम्र 52 वर्ष
3 पताः-कालीसिंध मार्ग , देवास, पुरूष, उम्र 32 वर्ष ( यह पेशेंट सोनकच्छ कालीसिंध मार्ग का है देवास में कालीसिंध मार्ग ही नहीं है)।
