कांटाफोड़ ( पुरषोत्तम चौबे)। नगर में इस समय भयानक महामारी कोरोना के चलते नगर परिषद द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद अधिकारी सतीश घावरी के निर्देश अनुसार नगर में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान जारी रहेगा। और मास्क बैंक भी कार्यालय में बनाई गई है। जो व्यक्ति मास्क लेने में अक्षम है वो नगर परिषद कांटाफोड की मास्क बैंक से निशुल्क मास्क प्राप्त कर सकते हैं । इस कोरोना वायरस महामारी से अपने आपको व अपने परिवार को कोरोना से बचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
आज नगर परिषद कांटाफोड के कर्मचारीयों के द्वारा जागरूकता रथयात्रा निकाली गई। जानकारी लक्की ओर आनंद अमोदिया द्वारा दी गई।
