रानापुर (गणेश आर पोरवाल)। नगर के बाद अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में फैलता जा रहा। तीन दिनों पहले नगर मे एक साथ चार कोरोना पाजिटिव के मरीज मिलने के बाद कोरोना थमने का नाम नही ले रहा।शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों छापरी मे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिलने से अब बैचैनी बढती ही जा रही।शुक्रवार को नये 46 सैम्पल ओर जांच हेतु भेजे है। इसकी पुष्टि बीएमओ डा जीएस चौहान ने करते हुए बताया कि कोरोना का खतरा अब धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। नगर से ग्रामीण अंचल तक पहुंच गया। चौहान ने यह भी बताया कि गत 4 अगस्त को इसका सैम्पल लिया था, ओर यह जानकारी सामने आ रही की पाजिटिव मरीज की मा गुजरात से दो दिन पहले ही आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जैसे सी पाजिटिव मरीज मिलने की सूचना मिली वैसे ही पुरी टीम पाजिटिव मरीज के घर पहुच गई, ओर उसे झाबुआ भेज दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाजिटिव मरीज के परिजन के सैम्पल लेकर ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है ।यह कितने लोगो से मिला ओर कहा कहा पर गया।

http://localhost/time2023//7584