रानापुर। शुक्रवार को नगर परिषद रानापुर के द्वारा मप्र शासन के निर्देशानुसार \”एक मास्क अनेक ज़िंदगी\” अभियान की शुरुआत की इसके तहत नगर के मध्य अम्बेडकर प्रतिमा के सामने मास्क बैंक का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार के द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमे कोई भी व्यक्ति व सामाजिक संस्था मास्क दान कर सकते है उक्त मास्क बैंक से निशुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था की गई है जरूरतमंद व्यक्ति मास्क बैंक से निशुल्क मास्क प्राप्त कर सकता है ।समारोह को तहसीलदार रविन्द्र चौहान ,बीएमओ डॉ जीएस चौहान सुनिता अजनार ,ललित बंधवार आदि ने मास्क कि उपयोगिता के बारे में लोगो को बताया इस अवसर पर जनपद सीईओ जोशुआ पीटर ,डॉ लोकेश दवे, मनोहर सेठिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष लीलेश हरसोला , गोविंद अजनार के अलावा पार्षदगण ,जनप्रतिनिधि के अलावा नगरपरिषद के कर्मचारी उपस्थित थे ।यह जानकारी देते हुए सीएमओ विनोद कुमार बारचे ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त 2020 तक निरंतर जारी रहेगा । अंत मे मास्क दान करने वाले महानुभावो का धन्यवाद अदा करके दरोगा सईद मकरानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
