#RamMandirAyodhya

आरती व प्रसादी वितरण कर श्रीराम मन्दिर भूमिपूजन की मनाई खुशी
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। विश्व के हिदुओं की आस्था के केन्द्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान श्री राम के दिव्य भव्य मन्दिर के निर्माण के लिए दिनांक 05 अगस्त बुधवार को प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों हुए भूमिपूजन के बाद स्थानीय संस्था जनसेवा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगोंं को प्रसादी वितरण कर खुशियाँ मनाई गई।
इस पावन अवसर पर संस्था द्वारा स्थानीय जैन मन्दिर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशेष रूप से उपस्थित श्री धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर महादेव धाम के पीठाधीश्वर सिद्ध योगी प पू दंडी स्वामी श्री नित्यमुक्तानन्द तीर्थ जी महाराज द्वारा दोपहर साढ़े 12 बजे भगवान श्री राम के चित्र का पूजन, अर्चन व माल्यार्पण कर महाआरती की गई तथा उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए देशी घी से निर्मित नुक्ति की महाप्रसादी का वितरण किया गया। आरती पश्चात स्वामीजी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि गत 492 वर्षों से चल रहे रामजन्म भूमि आन्दोलन के बाद आज अयोध्या में हमारे भगवान श्री राम के दिव्य तथा भव्य मन्दिर के भूमिपूजन की यह शुभ घड़ी आई है, इस पावन अवसर पर देश के सभी सनातनियों को बधाई और आंदोलन में वीरगति को प्राप्त हुए उन लाखों रामभक्तों के बलिदान को प्रणाम करते हुए आत्मिक श्रृद्धाञ्जलि अर्पित करता हूँ। संस्था के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि वर्षों से भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण का इंतजार था जो आज भूमिपूजन के बाद साकार हुआ। इस अनन्त खुशी के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि लॉकडाउन अवधि में भी संस्था के इन्हीं सदस्यों द्वारा 53 दिनों तक गरीब, असहाय, निर्धन व राहगीरों को भोजन प्रसादी उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित पूरा पुलिस अमला उपस्थित था।