कांटाफोड़ ( पुरषोत्तम चौबे)। बुधवार को प्रत्येक भारतीयों का सपना व दृढ़प्रतिज्ञा अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम भारत के प्रधानमंत्री सम्मानीय नरेंद्र मोदी व संत जनों के सानिध्य में संपन्न हुआ। मंदिर निर्माण के शुभारंभ अवसर पर संपूर्ण भारत में दिवाली मना कर खुशी जाहिर की गई। इसी कड़ी में नगर काटाफोड़ में भी नगर वासियों के द्वारा श्री राम की महाआरती व आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। नगर के नवीन पत्रकार संघ द्वारा सन 1992 में अयोध्या में कारसेवक का कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। सम्मान के अवसर पर कारसेवकों में शामिल कांटाफोड़ के गणमान्य नागरिक महेश दुबे व डॉक्टर बीपी मालवीय ने अपने अनुभव साझा करते हुए श्री राम मंदिर निर्माण प्रारंभ होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि कारसेवकों के द्वारा दिए गए बलिदान से आज 135 करोड़ भारतीयों का सपना साकार होने जा रहा है। इस अवसर पर महेश दुबे, डॉक्टर बीपी मालवीय, मदनलाल जायसवाल, नारायण शर्मा, जगदीश सोनी, सत्यनारायण सिंगी, सत्यनारायण शर्मा, हरीश जोशी, कन्हैया वर्मा, नमन धारीवाल का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर नवीन पत्रकार संघ अध्यक्ष दिनेश सिंगी, सचिव जेके भाटिया पवन उपाध्याय गुरमीत भाटिया, प्रिंस भाटिया, आशीष तिवारी, पुरुषोत्तम चौबे, रविंद्र परमार, डॉक्टर आनंद मालवीय, पुरुषोत्तम जोनवाल उपस्थित रहें।
