बागली में पूर्व नपा अध्यक्ष एवं सरपंच द्वारा कार सेवको का किया सम्मान

बागली (सोमेश उपाध्याय)। 6 दिसम्बर 1992 में अपना अहम योगदान देने वाले देवास जिले के बागली नगर के कार सेवको ने अयोध्या में अपना दायित्व बखूबी निभाया था। इसी को लेकर आज बुधवार 5 अगस्त को रामजन्म भूमि अयोध्या पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर नगर के प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ रामचंद्र राठौर के निवास पर पूर्व नपा अध्यक्ष अमोल राठौर एवं बरझाई सरपंच पवन राठौर के नेतृत्व में कार सेवक रमेशचंद्र माकड़िया एवं रामेश्वर गुप्ता का पुष्प माला व शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार सेवक स्वर्गीय कांतिलाल चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी का भी सम्मान किया गया। इस दौरान श्री चौधरी ने बताया कि आज पूरे देश में राम राज्य की लहर है, ओर पूरा देश हर्षोल्लास के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम को देखकर हर्षित एवं आनन्दित है। वास्तविक राम राज्य आने की शुरुवात को गई है। इस सब कार्य में देश के सच्चे कार सेवको की महति भूमिका रही है, हम उन्हें नमन करते है। वही इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र राठौर द्वारा भी अपने उदबोधन में कहा कि देश में अमन शांति राम राज्य में थी ओर वही शांति फिर से राम राज्य शुरू होने पर कायम होगी। साथ ही नगर के समस्त समुदायों से अपील की गई कि सभी आज प्रभु श्रीराम के नाम पर अपने-अपने घरों पर रात्रि में 5 दीपक लगाकर आज के दिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाने में अपनी महति भूमिका निभाएं। इस अवसर पर समाजसेवी अतुल श्रीवास्तव, अरविंद व्यास, मनीष राठौर, राकेश जायसवाल, मोहन राठौर, राहुल राठौर, संदीप जायसवाल, मुकेश राठौर, सुप्रीत राठौर सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा राठौर, सुषमा श्रीवास्तव, श्यामा राठौर, तारा राठौर, सुनीता राठौर आदि उपस्तिथ थे। अंत में समाजसेवी सुषमा अतुल श्रीवास्तव ने उपस्तिथ सभी लोगो का मुंह मीठा करवाया गया।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks