4400 रुपए नकदी और सट्टा सामग्री जप्त…
सट्टा संचालक फरार

देवास। देवास में सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। आज कोतवाली पुलिस ने उज्जैन रोड ओवर ब्रिज के नीचे तब तक अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 4400 रुपए नगद और सट्टा सामग्री जप्त की है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उज्जैन रोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे छापामार कार्रवाई कर 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सट्टा संचालक को भी आरोपी बनाया है जो फरार बताया गया है।
आपको बता दें देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने सट्टा और जुआ का कारोबार पूरी तरह देवास में बंद कराने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने पत्तिबाजार क्षेत्र में दबिश देकर 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया था।

सटोरियों का शहर में जुलूस भी निकाला गया था, बावजूद इसके शहर में सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 1 महीने में सट्टा और जुआ कारोबारियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आधा दर्जन से अधिक कार्रवाई होने के बाद भी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सट्टे का कारोबार चल रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आज फिर कार्रवाई की और आज सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़ गए।