Sonkatch: राखी का पर्व मनाने जा रहा था परिवार..दो बच्चों सहित पति पत्नी की हुई मौत, CM और MLA ने शोक संवेदना जताई

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)।  सोनकच्छ से एक परिवार के चार लोग जिसमें पति पत्नी सहित दो बच्चे रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए तेल के डिब्बों से भरे ट्रक में सवार होकर जबलपुर जा रहे थे। इसी दौरान सोमवार सुबह करीब 05 बजे के दरमियान गाडरवारा नांदनेर के पास ट्रक पलट गया। जिसमें परिवार के चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम बजाज निवासी सोमवारिया सोनकच्छ के भानजे वीरेंद्र मिजाजी 44 वर्ष, पत्नी पूजा मिजाजी 42 वर्ष, पुत्र लक्ष्य मिजाजी 10 वर्ष, पुत्र मयंक मिजाजी 12 वर्ष सभी सोनकच्छ से रात को ट्रक में सवार होकर जबलपुर रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए जा रहे थे।
जबलपुर के करीब गाडरवारा नांदनेर के पास तेल के डिब्बों से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 46 जी 1222 अचानक से पलट गया। जिसमें चारों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक अस्पताल में भेजा गया है। वीरेंद्र मिजाजी मूल रूप से सीहोर के रहने वाले थे। सोनकच्छ में अपने मामा बजाज परिवार के यहां बचपन से रहते थे। यहां रहकर किराना दुकान का संचालन करते थे। वीरेन्द्र अपने ससुराल राखी के त्यौहार पर उनकी पत्नी पूजा को छोडऩे के लिए जबलपुर जा रहे थे।

Rai Singh Sendhav

हादसे की खबर लगते ही नगर में छाया सन्नाटा

इस हादसे की खबर नगर में लगते ही नगर में सन्नाटा छाने लगा। जिसने भी खबर सुनी,सीधे वीरेंद्र के घर पहुंचा। पूरा नगर गमगीन हो गया। वहीं सोमवार को देर शाम बड़ी संख्या में नगरवासी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी हादसे को लेकर शोक सवेदना व्यक्त की है जिसमे उन्होंने लिखा है कि नरसिंगपुर के गाडरवाड़ा के पास ग्राम नादनेर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हु की दिवंगत आत्माओं को शांति दे, और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

विधायक सज्जन वर्मा पहुंचे सोनकच्छ

इधर मंगलवार दोपहर पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे व शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks