Dewas : गरीब बस्तियों में बांटी साड़ी, राखी, नारियल, मिठाई…

धर्मेंद्रसिंह बैस और उनके मित्रों की अच्छी पहल…
  अन्य प्रांतों के मजदूर वर्ग के लोग अपने गांव नहीं जा पाए तो भाई बनकर पहुंचे धर्मेंद्र..,  मनाया रक्षाबंधन पर्व…
देवास। देवास में बाहर से आकर रहने वाले मजदूर वर्ग के वह तमाम लोग जो रक्षाबंधन पर्व के चलते अपने गांव घर नहीं पहुंच पाए,  उनके यहां धर्मेंद्रसिंह मित्र मंडल और हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता भाई बनकर जा पहुंचे।  धर्मेंद्रसिंह बैस के नेतृत्व में पहुंचे तमाम कार्यकर्ताओं ने ऐसे सैकड़ों गरीब वर्ग की बहनों को साड़ी, मिठाई, राखी, नारियल भेंट कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

Rai Singh Sendhav
\"\"

आपको बता दें विगत समय लॉक डाउन के चलते देवास की सामाजिक संस्थाओं ने शहर में जरूरतमंदों को खूब राशन और भोजन का वितरण किया था। लॉकडाउन का असर अभी भी बरकरार है। काम धंधे जरूर शुरू हुए लेकिन गरीब वर्ग की माली हालत बेहद कमजोर है। इसे दृष्टिगत रखते हुए धर्मेन्द्रसिंह बैस मित्र मण्डल एवं हिन्दू उत्सव समिति ने झुग्गी बस्तियों में जाकर गरीबों को राखी मनाने की सामग्री भेंट कर रक्षाबंधन की बधाई दी।

\"\"

श्री बैस ने विधायक गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में  रक्षाबंधन के  पर्व पर झुग्गी गरीब बस्ती शंकरनगर, लक्ष्मण नगर, उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे, बीमा रोड़, अमोना आदि जगह जाकर लोगों को वस्त्र, राखी, पताशे एवं नारियल भेंट किया। श्री बैस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों की हालत काफी दयनीय है। कई मजदूर अन्य प्रदेशों से भी शहर में रह रहे है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाली बहनों को रक्षा बंधन पर आवश्यक सामग्री भेंटकर एक भाई होने का कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर प्रवीण ठाकुर, नीतिन जलोदिया, प्रिंस सरोनिया, विकास कुमावत, पृथ्वीराजसिंह बैस आदि उपस्थित थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks