देवास जिले में ग्राम कमलापुर और केलोद के बीच में डेहरियाखाल की घटना…
पांच लोग थे सवार, एक 16 साल का किशोर तैरकर बाहर निकला, 4 बहे…
देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू, रपटे से करीब डेढ़ किमी दूर दो शव मिले, दो की तलाश जारी…
वैन में सवार यात्रियों में पप्पू एवं रेखा बाई का शव निकाला गया…
एडिशनल SP मौके पर पहुंचे, लिया हालात का जायजा…

https://www.facebook.com/timesmp/videos/2593900094207613/?extid=xtnfwjcrChsCOOI7&d=null&vh=e
Dewas news : सोमवार सुबह से क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के चलते बागली तहसील के गांव कमलापुर व केलोद के बीच से बहने वाला डेहरियाखाल का नाला उफान पर आ गया। रपटे के ऊपर तेज बहाव के बावजूद एक मारुति वैन चालक ने रपटे से वैन पार करने की कोशिश की। संतुलन बिगड़ा और वैन नाले में बह गई। वैन में 5 लोग सवार थे। एक 16 वर्ष का किशोर जैसे-तैसे तैरकर बाहर निकला। 4 लोग बह गए। बहे लोगों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। देर शाम एक महिला और एक पुरुष का शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिले। दो की तलाश देर रात तक जारी रही।
पूरी कहानी अर्जुन की जुबानी
वैन में सवार 5 लोगों में एक 16 वर्ष अर्जुन भी शामिल था। जैसे ही वैन नाले में वही तभी वह खिड़की से बाहर निकलने में सफल हो गया और जैसे तैसे तैरकर किनारे लगा। घबराए हुए अर्जुन को वैन में सवार अपनी मां रेखा बाई और परिजनों की चिंता सताई तो वह किनारे खड़े लोगों से चिल्लाकर उन्हें बचाने की गुहार करने लगा। यह देख कई ग्रामीण तेज बहते नाले में कूदे लेकिन वैन पानी के प्रवाह में बह गई।
अर्जुन के मुताबिक वैन में उसके अलावा मां रेखाबाई, कस्तूरीबाई, बाबू और पप्पू सवार थे। पप्पू वैन चला रहा था। यह लोग रेखाबाई को हाटपीपल्या डॉक्टर को दिखाने ले गए थे। डॉक्टर को दिखाकर जब वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ।
डेढ़ किलोमीटर दूर मिली वैन और दो शव…
नाले में वैन के बहने की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। नाले किनारे भारी भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र के तैराक नाले में वैन और उसमें बैठी सवारियों को तलाशते रहे। काफी समय बाद रपटे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वैन क्रमांक MP09-VD- 9932 को तलाश लिया गया। वैन के पास ही रेखाबाई पति गोवर्धन और पप्पू पिता ओंकार राठौर का शव मिला, जिसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
देर रात तक जारी रहा रेस्क्यू, दो की होती रही तलाश..
इस हादसे में दो शव मिलने के बाद भी देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। ग्रामीणो की मदद भी ली गई। कस्तूरी बाई और बाबू की तलाश तैराक दल नाले में देर रात तक करता रहा। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी कन्नौद सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी तहसीलदार और टीआई शेलजा भदोरिया सहित कई जिम्मेदार मौके पर मोर्चा संभाले रहे।