देवास जिले के सतवास में रास्ता खुलवाने गई राजस्व की टीम पर पथराव महिला ने खुद के शरीर में लगाई आग
सतवास थाना क्षेत्र की घटना…
सतवास पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज…

देखिए वीडियो न्यूज़
देवास। जिले के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम अतवास में एक रास्ते के विवाद के निराकरण के लिए वहां राजस्व विभाग की टीम मय पुलिस बल के पहुंची पहुंची। राजस्व की टीम जब रास्ता खुलवा रही थी तभी करीब एक दर्जन लोगों ने दल पर पथराव कर दिया। इसी दौरान घर की एक महिला जो अपने कपड़ों पर केरोसिन डाले हुए थी, उसने खुद के शरीर में आग लगा ली। हालांकि मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाई और महिला को अस्पताल भिजवाया गया। घटना दो दिन पुरानी बताई गई है। इसका खुलासा तब हुआ जब आग की लपटों में घिरी महिला के वीडियो वायरल हुए। इस मामले कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि महिला मामूली रूप से झुलसी है जिसे उपचार दिया जा रहा है। राजस्व दल पर पथराव करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ सतवास थाने में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
आपको बता दें आज सुबह जब एक महिला का आग की लपटों में घिरा हुआ वीडियो वायरल हुआ, तो इस घटना की जानकारी सामने आई। दिनांक 28 जुलाई 2020 को पुलिस बल, राजस्व दल एवं टीआई सतवास के द्वारा उभयपक्ष की आपसी सहमति से रास्ता खोलने के लिए गए थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद शासकीय टीम पर रमजान व उनके पारिवारिक सदस्य अनिशा, छोटे खां, शरीफ खां, शेख मोहम्मद, हबीब व हमीद के द्वारा राजस्व दल पर पत्थरबाजी की गई साथ ही मारपीट भी की गई। इसी दौरान घर की एक महिला ने अपने शरीर में आग लगा ली और ज्वलनशील पदार्थ कपड़ों पर होने की वजह से वह आग की लपटों में घिर गई। तत्काल मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। देवास के जिला अस्पताल में महिला को उपचार दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि पटवारी किशोर चावरे के आवेदन पर पुलिस थाने में आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, बलवा सहित अन्य मामले दर्ज कर लिए गए हैं। इस मामले में सभी आरोपियों पर थाना सतवास में भादवि की धारा 147, 353, 332, 294, 506 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।