देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर शहर के मोमन टोला भेरूगढ़ क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 24 वर्षीय इस गर्भवती महिला को एक-दो दिन में ही डिलीवरी होना संभावित बताया जा रहा है। जबकि आज दिनांक 30 जुलाई को सुबह 7:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना हेल्थ बुलेटिन में उक्त महिला के कोरोना संक्रमित होने की कोई जानकारी नहीं है। संभावना यह भी हो सकती है की रिपोर्ट आज सुबह 6:00 बजे के बाद आई हो। आज 10:30 बजे सुबह मेडिकल की टीम उक्त गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराने हेतु लेने के लिए उनके घर पर पहुंची है।


बताया गया है कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की एक 6 वर्ष की बच्ची भी है जो एबनॉर्मल होने के चलते फिरने और बोलने में सक्षम नहीं है। ऐसी स्थिति के चलते कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला ने स्वास्थ विभाग की टीम के सामने इच्छा जाहिर की है कि वह अस्पताल में अपनी बच्ची को भी ले जाना चाहती हैं क्योंकि यह बच्ची उनके बिना रह नहीं सकती। गर्भवती महिला की दर्द भरी दास्तान सुनकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श कर रही है।