राणापुर। थाना राणापुर जिला झाबुआ में COVID – 19 के तहत जिला मजिस्ट्रेट तथा शासन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर दो यात्री बसें बड़वानी से गुजरात सवारी लेकर जा रही थी, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़कर विधिसम्मत कार्यवाही की। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में मानवीय संवेदना को देखते टी आई दिनेश शर्मा, asi संतोष गुप्ता, प्र आर उमेश, आर खेमचंद, महिला आर तारा, महिला आर संगीता व स्टाफ ने यात्रियों को भोजन पैकेट वितरित किये।
