देवास। खातेगांव थाना क्षेत्र के कन्नौद रोड पर एक ढाबे के समीप से निकल रहे एक ट्रक को अवैध रूप से चावल का परिवहन करते पकड़ा गया। ट्रक से पुलिस ने 300 कुंटल चावल जप्त कर चालक और हेल्पर को गिरफ्तार किया। ट्रक चालक और ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कन्नौद रोड खातेगांव थाना क्षेत्र से दरबार ढाबे के समीप ट्रक क्रमांक NL 01 Q 1867 कोरो कर जांच की तो 5 लाख 88 हजार रुपए मूल्य का 300 क्विंटल चावल इंदौर से महाराष्ट्र जाने का ई वे बिल प्राप्त हुआ। ट्रक चालक और क्लीनर से पूछताछ पर पाया गया कि सतवास रोड कन्नौद के गल्ला व्यापारी अतुल धारीवाल के यहां से उक्त चावल भरकर महाराष्ट्र ले जाना बताया गया। खातेगांव पुलिस चावल सहित ट्रक जप्त कर लिया ट्रक चालक कैलाश पिता बाबूलाल डावर उम्र 30 वर्ष नि0 बिचौली मर्दाना, थाना कनाडिया जिला इंदौर और हेल्पर धार जिले के गंधवानी क्षेत्र का निवासी रूपसिंह पिता बापूसिंह भिलाला उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय में मा. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खातेगांव जिला देवास के समक्ष पेश किया गया था। जहां शासन की ओर से एडीपीओ रमेश कारपेन्टर द्वारा दिनांक 23 जुलाई को VC के माध्यम से बहस की गई। मा. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश जारी किए है।
