रानापुर (Ganesh R porwal)। नगर मे कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढने के बाद भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्वयं भी कंटेनमेट एरिया मे घूम रहे हैं। यहां तक की बैरिकेटस भी तोड़ने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही मामला नगर मे कामलीया गली मे निकला। एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद उसे (जवाहर मार्ग से जुडी) कामलीया गली मे प्रशासन ने एहतियात के तोर पर 7 जुलाई को बैरिकेटस व जाली लगाकर मार्ग बंद कर कंटेनमेट एरिया बना दिया था। जो कि कोविड19 के गाइड लाइन नियमानुसार 21 दिनो बाद 27 जुलाई को खुलना है लेकिन वहा के कतिपय रहवासियों ने उसे तोड़कर जाली हटा दी। यह बैरिकेटस तोडना गली वाले की लापरवाही कही नगरवासियों को भारी न पड जाये। यहा के कंटेनमेट एरिया के लोग रोज बाजार मे खुले रूप से घूम रहे है।


बाजार मे पसरा सन्नाटा
नगर मे कोरोना पाजिटिव के मरीज मिलने के बाद व संख्या बढने के बाद नगर मे व्यापार व्यवसाय एकदम ठप्प सा हो गया। बाजार मे कोरोना के डर व दहशत के मारे आवाजाही कम हो गई । व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। कोरोना पाजिटिव के मरीज नगर मे अधिक होने से नगर के अनेक गली मोहल्ले के रास्ते बंद हो गए।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
कंटेनमेट एरिया का बैरिकेटस तोडना या हटाना नही चाहिए ।लोगो को ऐसा नही करना चाहिये । यह लापरवाही घातक हो सकती है । सभी को नियमो का पालन करना चाहिए ।नियमानुसार 21 दिनो बाद 27 जुलाई को कंटेनमेट एरिया हटेगा।
डॉ. जीएस चोहान, बीएमओ