भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( kamalnath ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra modi ) को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिए भाजपा ( BJP ) पर निशाना साधा है। निशाना उन दिग्गजों पर भी, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं। कमलनाथ की चिट्ठी के बड़े मायने है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Sindhiya ) 22 विधायकों के साथ कांग्रेस से भाजपा में गए हैं। अब भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं। माना जा रहा है वे जल्द मंत्री बनेंगे। ऐसे में कमलनाथ की चिट्ठी और उसके मायने स्पष्ट है। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) से उम्मीद जताई है कि वे अवसरवादी नेताओं को अपनी सरकार ( government )एवं दल में कोई स्थान नहीं देंगे, जिन पर प्रजातांत्रिक मूल्यों का सौदा करने का आरोप हो।
कमलनाथ ने अपनी चिट्ठी की शुरुआत कोरोना ( covid-19 ) जैसी महामारी से करते हुए इसकी तुलना अप्रजातांत्रिक महामारी से की है। चिट्ठी में इस अप्रजातांत्रिक महामारी का आशय केंद्र सरकार से प्रतिपक्षीय राज्य सरकारों को गिराना, विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफे कराना और फिर दूसरे दल में शामिल कराना ही नजर आता है। कमलनाथ ने अपनी चिट्ठी में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराए जाने को प्रजातांत्रिक इतिहास का सबसे घृणित कृत्य बताया है। चिट्ठी में कहा गया है इन्हीं कारणों के चलते आज देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भूचाल आया हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री भारत के लोकतंत्र की गिरती साख बचाने आगे आएंगे, ताकि वैश्विक पटल पर लोकतांत्रिक निष्पक्षता, पारदर्शिता और परिपक्वता की पहचान बरकरार रह सके।



ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें..
https://chat.whatsapp.com/HJvmkUrqc06HFbhpUQFZC6