लगभग 50 फीट ऊंचे पुल से कूदी छात्रा…
युवक भीम धौलपुरे ने जान की बाजी लगाकर बचाया…

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)
बुधवार दोपहर को कक्षा 12 वीं की एक 17 वर्षीय छात्रा इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर बने बड़े पुल से नीचे कूद गई। पूरा मंजर देखते ही एक युवक अपनी जान की बाजी लगाकर तुरंत पुल से नीचे कूदा और छात्रा को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 4:00 बजे नेहा पिता विक्रम मालवीय निवासी वार्ड क्रमांक 4 कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ कालीसिंध नदी पर बने बड़े पुल पर पहुंची। यहां कुछ देर टहलने के बाद इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर बने इस बड़े पुल से नेहा नीचे नदी में कूद गई। इसी दौरान स्टेट हाईवे पर ही युवक भीम धौलपुरे अपना नया ढाबा डालने की तैयारियों में लगा था। जैसे ही भीम ने यह पूरी घटना देखी… छात्रा के पीछे दौड़ते हुए उसे बचाने के लिए भीम ने भी पुल से छलांग लगा दी। जिसके बाद छात्रा को नदी से बाहर निकलते ही डायल हंड्रेड को सूचना दी गई और डायल हंड्रेड द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार हेतु छात्रा को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपस्थित बीएमओ आदर्श ननेरिया द्वारा छात्रा का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों के साथ थाना प्रभारी प्रीति बाथरी भी अस्पताल पहुंची। वही बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा छात्रा को अब उपचार हेतु सोनकच्छ से देवास ले जाया गया है।

साहसी युवक की हो रही सराहना
छात्रा की जान बचाने वाले इस साहसी युवक की बहादुरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। सभी लोग युवक की बहादुरी की सराहना करते हुए नहीं थक रहे थे। लोगों का कहना था कि यदि युवक ने बहादुरी का परिचय नहीं दिया होता तो छात्रा का बचना मुश्किल था।