मोती बंगला क्षेत्र के सदाशिवनगर और जय श्री नगर मैं निकला एक एक पॉजिटिव मरीज एक महिला राधागंज क्षेत्र की भी…
देवास। देवास में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव गए थे। आज फिर देवास शहर में 3 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज पाए गए 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मोतीबंगला क्षेत्र के सदाशिव नगर का एक युवक और जयश्री नगर का एक युवक एवं राधागंज की एक महिला शामिल है। इस तरह जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 286 हो गई है।
