देवास। देवास शहर में आज सुबह 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अलकापुरी में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति कि सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। आज प्राप्त हुई 96 सैंपल रिपोर्ट में से 92 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

इसके पहले आज ही देवास शहर में 3 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी। आज पूर्व में पाए गए 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मोती बंगला सदाशिव नगर का एक युवक और जय श्री नगर का एक युवक एवं राधागंज की एक महिला शामिल है। इस तरह जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 287 हो गई है। आपको बता दें अभी भी आज तक की 1298 सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है। आज दिनांक तक देवास जिले से 14794 सैंपल भेजे जा चुके हैं, इनमें से 13496 लोगों की सैंपल जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 287 पॉजिटिव पाए गए।

