देवास। देवास में एक बार फिर कोरोना के संक्रमण में कहर ढाया है। आज जिले में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। आज जहां बैंक नोट प्रेस स्थित सीआईएसएफ बैरक से दो कोरोना संक्रमित पाए गए है। वही पुलिस लाइन में भी एक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह शहर की एक फैक्ट्री के भी 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही दो खातेगांव, एक खातेगांव क्षेत्र के ग्राम साकतिया और एक टोंकखुर्द में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाया गया है। आज प्राप्त हुई 751 सैंपल रिपोर्ट में से 737 नेगेटिव रिपोर्ट आई है जबकि 14 केसेस पॉजिटिव पाए गए।

पाॅजिटिव केसेस जानकारी
01- निवासी ग्राम साकतिया,खातेगांव देवास महिला उम्र 30 वर्ष
02- निवासी सीआईएसफ बीएनपी, देवास पुरुष उम्र 25 वर्ष
03- निवासी सीआईएसफ बीएनपी, देवास पुरुष उम्र 54 वर्ष
04- निवासी विकास नगर देवास पुरुष उम्र 36 वर्ष
05- निवासी रालीन पाॅलिमर ,देवास पुरुष उम्र 37 वर्ष
06- निवासी रालीन पाॅलिमर ,देवास पुरुष उम्र 25 वर्ष
07- निवासी रालीन पाॅलिमर ,देवास पुरुष उम्र 30 वर्ष
08- निवासी टांेकखुर्द ,देवास पुरुष उम्र 20 वर्ष
09- निवासी वार्ड.42 सावरकर मार्ग खातेगांव ,देवास पुरुष उम्र 54 वर्ष
10- निवासी वार्ड.42 सावरकर मार्ग खातेगांव ,देवास महिला उम्र 52 वर्ष
11- निवासी पुलिस लाईन ,देवास पुरुष उम्र 52 वर्ष
12- निवासी विकास नगर ,देवास पुरुष उम्र 25 वर्ष
13- निवासी कबीट काॅलोनी ,देवास महिला उम्र 55 वर्ष
14- निवासी सन सिटी पार्ट-2 ,देवास पुरुष उम्र 33 वर्ष

