पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवालिया निशान
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग दुकानों को अपना निशाना बनाया। नगर के मुख्य मार्ग पर ही बस स्टैंड से कुछ दूरी पर स्थित इन दोनों दुकानों पर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खडे कर दिये। बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर रूद्र कलेक्शन व बालाजी स्वीट सेंटर दोनों आसपास के प्रतिष्ठानों की शटर उचकाकर नगदी, चिल्लर, जिंस, शर्ट आदि चुराकर बदमाश चंपत हो गए।

घटना सीसीटीवी में हुई कैद…!

वारदात की जगह से कुछ ही दूरी पर एक किराना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। दोनों ही प्रतिष्ठानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए थे। बदमाशों ने पहले रूद्र कलेक्शन पर हाथ साफ किया जिसके बाद बालाजी स्वीट सेंटर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बीती रात्रि में 3:10 से 3:15 तक महज 5 मिनट में दोनों प्रतिष्ठानों की शटल उचकाकर नगदी व माल लेकर बदमाश रफूचक्कर हो गये है।

पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान..!
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा चोरी की वारदात का ये पूरा घटनाक्रम पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर रहा है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के अनुसार 3:15 पर जब बदमाश चोरी के माल के साथ बाइक पर सवार होकर गीताभवन के समीप गली से गुजरते हुए बस स्टैंड होकर रफू चक्कर हो रहे थे। उसी दौरान पुल की ओर से पुलिस वाहन आ रहा था। बदमाशों के रफूचक्कर होने के मात्र 30 सेकंड बाद पुल की ओर से आ रहा यह पुलिस वाहन मौके से होकर निकल गया। रात्रि गश्त के दौरान इस पुलिस वाहन में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा पुल से आते समय बाइक पर सवार तीन लोगों को रफू चक्कर होते हुए ना देखना व मुख्य मार्ग पर ही दोनों प्रतिष्ठानों की उचकी हुई शटलों पर नजर तक ना जाना, पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े करने के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। इतना ही नहीं इस सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को कुछ देर पर और देखने पर पता चलता है कि 18 से 20 मिनट के बाद एक बार फिर पुलिस वाहन मुख्य मार्ग से बस स्टैंड की ओर गया है। इस समय भी इन दोनों प्रतिष्ठानों की दशा पर पुलिस की नजर तक न पड़ी।
एक महीने से चोर मचा रहे शोर…!
बीते 1 माह से नगर तथा समीपस्थ ग्राम सांवेर में मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशों के आवाजाही की चर्चा चलती आ रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व तो सांवेर लक्ष्मी नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक मकान के दरवाजे पर लगे ताले तोड़े थे इस दौरान आसपास के घरों के दरवाजे बदमाशों द्वारा बाहर से बंद कर दिए गए थे। हालांकि रहवासियों के समय पर जागने से बदमाश फरार हो गए। वही बीती 24 – 25 जून की मध्य रात्रि में सांवेर लक्ष्मी नगर निवासी जगदीश पटेल के घर से 50 इंच एलईडी टीवी, टेबल फैन, इंडेक्स चूल्हा, टुल्लू मोटर व 48000 रू नगदी पर अज्ञात बदमाश हाथ साफ कर गए। जगदीश पटेल मूल रूप से चौबारा जागीर के रहने वाले हैं व मप्रविविकं. में कार्यरत है तथा वर्तमान में सांवेर लक्ष्मी नगर में किराए पर रह रहे हैं।