ट्रायसाइकिल रैली निकालकर दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

 नाटक व गीत की प्रस्तुति से मतदाताओं को किया जागरूक

विधानसभा निर्वाचन-2018: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे आयोजन

देवास। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांगों की ट्राय साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेश कामदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए।

Rai Singh Sendhav

मुख्य कार्यक्रम मतदान केंद्र क्रमांक 203, 204, 205 तथा 206 शासकीय नूतन हायर सेकेंड्री स्कूल देवास में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा मतदान हमारा अधिकार से संबंधित नाटक एवं गीत की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक किस प्रकार दिव्यांग मित्र लेकर आएंगे इस संबंध में विस्तार से बताया।

सीईओ जिला पंचायत श्री मीणा ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के समय मतदाता द्वारा जिस उम्मीदवार को अपना मत दिया जाएगा। वीवीपेट मशीन पर उस उम्मीदवार का बैलेट यूनिट के अनुक्रमांक का नंबर एवं नाम प्रदर्शित होगा। जिससे मतदाता दिए गए मत की सही जानकारी से संतुष्ट हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को हार एवं श्रीफल से सम्मानित कर मतदान किए जाने की शपथ दिलाई।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *