बाइक सवार की दुर्घटना में मौत

नरवर के से 3 किलोमीटर दूर एक पुलिया के पास मिली लाश

नरवर पुलिस कर रही मामले की जांच

उज्जैन (लखन बैरागी)। नरवर से करीब तीन किलोमीटर दूर एक पुलिया के समीप झाड़ियों में एक युवक की लाश पाई गई। युवक संभवतः मोटर सायकिल से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सुबह जब लोगों ने देखा तो बाइक के नीचे लाश दबी हुई थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को बाहर निकलवाया तब उसकी शिनाख्त विकास पिता हीरालाल उम्र 25 वर्ष निवासी भंवरी के रूप में हुई।बताया गया है विकास नागझिरी में पानी टैंकर संचालक के यहां काम करता था। रोजाना रात 8 साढ़े आठ बजे के लगभग घर पहुंचता था। शनिवार की रात जब वो घर नही पहुंचा, तो घरवालों ने उसे खूब तलाशा, किन्तु वह लही नही मिला। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नरवर से भँवरी के बीच एक पुल के पास झाड़ियों में कोई दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार पड़ा हुआ है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पता किया तो मृतक की शिनाख्त विकास के रूप में हुई। पुलिस नरवर अब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में नरवर थानाप्रभारी HS वर्मा ने बताया कि युवक के वापस घर लौटते समय वह बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 8 फिट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *