31वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक देवास को

सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई) कराते में गौरवांवित

देवास। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा देवास में आयोजित 31 वीं अखिल भारतीय कराते, टेबल साकर प्रतियोगिता 6 से 8 अक्टूबर तक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि पद्मनारायण दुबे अध्यक्ष मालवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय खेल अधिकारी कैलाश धनगर एवं विशेष अतिथि विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते उपस्थित रहे।

Rai Singh Sendhav

प्रतियोगिता में 8 क्षेत्र के मध्य क्षेत्र, बिहार क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी क्षेत्र, पूर्वी दक्षिण क्षेत्र, दक्षिण मध्य क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र एवं पश्चिम क्षेत्र से कराते प्रतियोगिता में 216 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 11 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक प्राप्त किए। कराते कोच आतिश माली के मार्गदर्शन में विद्यालय का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरूणेन्द्र सोनी, व्यवस्थापक जयशंकर शर्मा एवं सभी समिति सदस्य एवं प्राचार्य इंदिरा शर्मा ने विजेता खिलाडियों को बधाई दी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *