सोमवार को प्रशांत सिंह भदौरिया ने किया SDOP का पदभार ग्रहण
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। देवास जिले में सोनकच्छ को सदैव अति संवेदनशील क्षेत्रों में आंंका गया है। सोनकच्छ इलाके के थाना क्षेत्रों में आगंतुकों (फरियादी) के हित में सुचारू रूप से गतिविधियों के संचालन के लिए हमेशा एक युवा व सक्रिय अधिकारी की महत्ती आवश्यकता रही है।
एक अरसे के बाद सोनकच्छ अनुविभाग को प्रशांत सिंह भदौरिया के रूप में युवा एसडीओपी मिले हैं। श्री भदौरिया 2017 बैच के डायरेक्ट डीएसपी है। आपको बता दे कि SDOP के रूप में फील्ड में सोनकच्छ इनकी पहली पोस्टिंग है। सोमवार को डीएसपी भदौरिया ने अपना पदभार ग्रहण किया। साथ ही टाईम्स एमपी से चर्चा के दौरान श्री भदौरिया ने कहा कि थाना क्षेत्रों में चल रही अवैध गतिविधियों के साथ-साथ, थाने पर आने वाले फरियादियों से उत्तम व्यवहार कर उनकी समस्याएं सुनना व हाईवे पर चलती ट्रक कटिंग पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
