पति पत्नी दोनों बह गए थे पुलिया पार करते समय…
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बीते शनिवार को एक बाइक पर सवार तीन लोग आमलाताज के समीप बनी पुलिया पार कर गांव गोला जा रहे थे। पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते बाइक पर सवार पति-पत्नी तुलसीराम व ज्योति बाई पानी में बह गए थे। तथा बाइक चालक अजय को मौके पर ही बचा लिया गया था। इधर घटना के बाद से ही ग्रामीणों व प्रशासन द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी। वहीं घटना के लगभग 18 घंटे बाद बीते रविवार को तुलसीराम का शव ग्राम सकतली के समीप महू नदी में मिट्टी में दबा पाया गया था। जिसके बाद आज मंगलवार को सुबह 11:00 बजे पत्नी ज्योति बाई का शव जलेरिया व मेंडिया के मध्य स्टॉप डेम के समीप मऊ नदी में पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।
