आमलाताज पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
आमलाताज जाते समय पहुंचे मंडल अध्यक्ष के निवास स्थल पर
श्री बाबा महेश्वरानंद जी 1008 का छायाचित्र प्रतीक चिन्ह के रूप में सौंपा

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार शाम को भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत (मोडरिया) के निवास स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विजयवर्गीय का स्वागत सत्कार कर स्वल्पाहार कराया गया। आपको बता दें कि विजयवर्गीय संघ प्रचारक अजय पाटीदार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहे थे। मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में पाटीदार की मौत हो चुकी है।
इसी दौरान अल्प समय के लिए मंडल अध्यक्ष मोडरिया के निवास स्थल पर विजयवर्गी रुके। जहां मंडल अध्यक्ष द्वारा प्रचारक पाटीदार परिचय देते हुए कहा गया कि संघ में विस्तारक के रूप में पाटीदार ने सर्वप्रथम शुरुआत सोनकच्छ से ही की थी। इसी दौरान मंडल अध्यक्ष मोडरिया व साथियों ने विजयवर्गीय को श्री बाबा महेश्वरानंद जी का छायाचित्र प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया।

अमलाताज पहुंचे विजयवर्गीय –
कुछ देर मोडरिया के निवास स्थल पर रुकने के बाद विजयवर्गी समस्त कार्यकर्ताओं के साथ संघ प्रचारक पाटीदार के निवास स्थल आमलाताज पहुंचे। जहां उन्होंने पुष्पांजलि समर्पित करते हुए पाटीदार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद विजयवर्गीय पूर्व विधायक तेज सिंह सेंधव के निवास स्थल पर पहुंचे। जहां भी कार्यकर्ताओं द्वारा विजयवर्गीय का स्वागत सत्कार कर स्वल्पाहार कराया गया। तत्पश्चात विजयवर्गी यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

ये थे उपस्थित –
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी, बहादुर सिंह मुकाती गौतम सिंह राजपूत, सत्यनारायण पटेल, निखिल शर्मा, सरपंच पप्पी यादव, विकास यादव, शम्मी पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुष्पगिरी पहुंचे विजयवर्गीय –
इधर आमलाताज से लौटते समय शाम को ही विजयवर्गीय पुष्पगिरी पहुंचे। जहां उन्होंने पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य 108 पुष्पदन्त सागर जी महाराज से सौजन्य भेंट की व आशीर्वाद लिया।
*ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट*
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/ErNAGxUJatA0wabfPw8w4J